Question
1. Who was Kalidas married?
2. Write down the names of any five famous works of Kalidas.
3. To Kalidas that Received the most famous masterpiece?
IN HINDI
महाकवि कालिदास की गणना भारत के ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व के महान साहित्यकारों में की जाती है । काव्य में इनकी कल्पनाशीलता अद्वितीय है । इन्होंने मेघ के द्वारा संदेश भेजने की कल्पना की और इसी कल्पना को अपने ग्रंथ ' मेघदूत ' का आधार बनाया । कालिदास ने नाटक , महाकाव्य तथा गीतिकाव्य के क्षेत्र में अपनी अद्भुत रचना शक्ति का उपयोग कर एक अलग पहचान बनाई । कालिदास कौन थे ? उनके माता - पिता का क्या नाम था ? उनका जन्म कहाँ हुआ था ? आदि के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती है । उन्होंने अपने जीवन के बारे में कहीं कछ नहीं लिखा है । कुछ विद्वानों की सहमति इस बात पर बनी है कि उनका रचना काल प्रथम शताब्दी ई० पू० था । इस मान्यता का आधार यह है कि कालिदास उज्जयिनी के राजा विक्रमादित्य के राज्य में राजकवि थे । उनके बारे में कहा जाता है कि कालिदास प्रारंभ में मंदबुद्धि तथा आशक्षित थे । कुछ पंडितों ने , जो अत्यंत विदुषी विद्योत्तमा से शास्त्रार्थ में हार गए थे , अपना बदला लेने के लिए छल से कालिदास का विवाह उसके साथ करा दिया था । विद्योत्तमा को जब वास्तविकता का ज्ञान हुआ तो वह अत्यंत क्षुब्ध तथा दुखी हुई । उसकी मनोस्थिति का जानकर कालिदास ने विद्या प्राप्ति का संकल्प लिया । कहा जाता है कि पत्नी की प्रेरणा से ही उन्होंने कालीदेवी की उपासना की जिसके फलस्वरूप उनमें ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित हुई । कालिदास ने घर छोड़ दिया और ज्ञान प्राप्ति के लिए निकल पड़े । जब वह घर लौटे तो प्रकांड विद्वान बनकर । कहते हैं देवी काली की कृपा से कवित्व शक्ति प्राप्त करने के पश्चात ही वे कालिदास कहलाए । कविता की शक्ति प्राप्त हो जाने के बाद जब वे घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी से कहा - “ अनावृत कपाट द्वारं देहि " ( अर्थात दरवाजा खोलो ) ; पत्नी ने कहा - “ अस्ति कश्चिद वाग्विशेषः " ( वाणी में कुछ विशेषता है ) । कालिदास ने इन तीन शब्दों को लेकर तीन काव्य ग्रंथों की रचना की । _ _ _ काव्य कला की दृष्टि से कालिदास का ' मेघदूत ' अतुलनीय है । इसकी भाषा सरल व सुंदर है । इसमें वर्णित प्रेम तथा विरह की अभिव्यक्ति तथा प्रकृति चित्रण द्वारा पाठकगण मंत्र - मुग्ध हो जाते हैं । मेघदूत का विश्व की कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है । उनकी रचना ' ऋतुसंहार ' में प्रकृति का बड़ा ही सटीक और मनोरम वर्णन है । जिस रचना के कारण कालिदास को सर्वाधिक प्रसिद्धि प्राप्त हुई , वह है नाटक ' अभिज्ञान शाकुंतलम ' । इसका भी विश्व की अनेक भाषाओं में अनुवाद हो चुका है । इनके दूसरे नाटक ' विक्रमोर्वशीयम् ' तथा ' मालविकाग्निमित्र ' हैं । इनके दो अन्य महाकाव्य उपलब्ध है , ' रघुवशम् ' और ' कुमारसंभवम् ' जो उनकी कीर्ति पताका फहराने के लिए पर्याप्त हैं ।कालिदास के ग्रंथों के अध्ययन से ज्ञात होता है कि उन्होंने वेदों , उपनिषदो , दर्शनशास्त्र , रामायण , महाभारत , गीता , पराणों , शास्त्रीय संगीत , ज्योतिष , व्याकरण एवं छंदशास्त्र आदि का विस्तृत अध्ययन किया था । उनके कवि हृदय में भारतीय संस्कृति के प्रति अपार प्रेम था । उनकी रचना ' अभिज्ञान शाकुंतलम् ' में शकुंतला की विदा बेला पर उसके पिता कण्व द्वारा दिया गया उपदेश आज भी भारतीय समाज के लिए एक सदश है - “ अपने गुरुजनों की सेवा करना , क्रोध के आवेश में प्रतिकूल आचरण मत करना , अपने आश्रितों पर उदार रहना , अपने ऐश्वर्य पर अभिमान न करना , इस प्रकार आचरण करने वाली स्त्रियाँ गृहलक्ष्मी के पद को प्राप्त करती हैं । " काव्य में उनकी उपमाएँ भी अतुलनीय होती हैं । ' अभिज्ञान शाकुंतलम् ' के चतुर्थ अंक में कालिदास ने शकुंतला की विदाई बेला पर प्रकृति द्वारा शकुंतला को दी गई भेंट का मनोहारी चित्रण किया है । " किसी वृक्ष ने चंद्रमा के तुल्य श्वेत मांगलिक रेशमी वस्त्र दिया । किसी ने पैरों को रंगने योग्य आलक्तक ( आलता महावर ) प्रकट किया । अन्य वृक्षों ने कलाई तक उठे हुए सुंदर किसलयों ( कोंपलों ) की प्रतिस्पर्धा करने वाले वनदेवता के करतलों ( हथेलियाँ ) से आभूषण दिए । " _ _ _ महाकवि कालिदास को भारत का ' शेक्सपियर ' कहा जाता है । जिस प्रकार रामायण व महाभारत संस्कृत कवियों के आधार हैं उसी प्रकार कालिदास के काव्य और नाटक उनके बाद के कवियों के लिए अनुकरणीय बने । कालिदास ने अपने साहित्य में जो उपमाएँ दी हैं वह आज भी सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं ।
प्रश्न
1 . कालिदास का विवाह किसके साथ हुआ था ?
2 . कालिदास की किन्हीं पाँच प्रसिद्ध रचनाओं के नाम लिखिए ।
3 . कालिदास को कि कृति से सर्वाधिक प्रसिद्धि प्राप्त हुई ?



Comments
Post a Comment